भारत 'A' और इंग्लैंड इलेवन के बीच हुए पहले अभ्यास मैच की 5 बड़ी बातें

dhawan

दर्शकों से खचाखच भरे मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में मंगलवार को इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच पहला अभ्यास मैच खेला गया। कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी मैच था, इसीलिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस अभ्यास मैच होने के बावजूद स्टेडियम पहुंचे। वहीं लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह ने भी मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की। इंग्लैंड टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआती झटकों के बाद भारत ए टीम 300 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारत के युवा स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की इसके बावजूद भारतीय टीम मैच हार गई। संक्षिप्त स्कोर- भारत ए 304/5, 50 ओवरों में (रायडू 100 रन, धोनी 68 रन, धवन 63 रन, युवराज 56 रन और विली 55 रन देकर 2 विकेट) इंग्लैंड इलेवन का स्कोर- 48.5 ओवरों में 5 विकेट पर 307 रन (बिलिंग्स 93 रन, जेसन रॉय 62, जॉस बटलर, 46 रन और कुलदीप यादव 60 रन देकर 5 विकेट) परिणाम- इंग्लैंड इलेवन ने 7 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की। 5. शिखर धवन की धीमी शुरुआत अंगूठे की चोट के कारण शिखर धवन काफी दिन टीम से बाहर रहे। यही वजह रही की टेस्ट मैचों में के एल राहुल ने उनकी जगह ले ली। पिछले साल की शुरुआत में टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। धवन की फॉर्म पिछले कुछ समय से ज्यादा अच्छी नहीं रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भी धवन संघर्ष करते नजर आए। हालांकि उन्होंने 63 रनों की पारी जरुर खेली।दूसरी तरफ उनके जोड़ीदार मनदीप सिंह थे। धवन को सिंगल निकालने में काफी दिक्कत हुई, इसीलिए उन्होंने बाउंड्री पर ज्यादा फोकस किया। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धवन को स्ट्रोक खेलने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। जिससे धवन पर दबाव बढ़ता गया। वहीं दूसरी तरफ अंबाती रायडू लगातार रन बना रहे थे, लेकिन धवन को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा था। उन्होंने 84 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। 4. अंबाती रायडू की शानदार बल्लेबाजी rayduuuuu रायडू शायद अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी भारतीय चयनकर्ताओं ने बार-बार परीक्षा ली है। वनडे मैचों में रायडू का प्रदर्शन काफी अच्छा है। 34 मैचों में 50.23 की शानदार औसत से रायडू ने 1055 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इतने शानदार आंकड़े के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में उनका नाम नहीं है। यही वजह रही कि चयनकर्ताओं को अपनी काबिलियत से रुबरु करवाने के लिए रायडू ने इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़ डाला। मैच में रायडू ने गैप में बल्लेबाजी की और गेंदबाजों के लेंथ को सही से परखा। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय पारी की लय बनाए रखी। 97 गेंदों पर 100 रन बनाने के बाद रायडू रिटायर्ड हर्ट हो गए, ताकि सबके चहेते धोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ सकें। 3. पुराने अच्छे दिन वापस आ गए ! DHONI AND YUVI 2000 के मध्य में भारतीय वनडे टीम काफी मजबूत मानी जाने लगी थी। हर हालात में टीम जीतने का माद्दा रखती थी। भारतीय टीम की इस सफलता के पीछे 2 खिलाड़ियों का बहुत बड़ा हाथ था। जी हां, युवराज और धोनी की जोड़ी ने उस दौरान कई मैच भारत को जितवाया। कई सारे मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। युवराज-धोनी की जोड़ी मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन गई। 10 साल बाद इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में दोनों बल्लेबाजों की वही जोड़ी फिर अपने पुराने रंग में दिखी। दोनों बल्लेबाजों ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी को भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।दर्शकों ने इन दो दिग्गजों की बल्लेबाजी का खूब आनंद उठाया। हालांकि दोनों बल्लेबाजों की बीच साझेदारी तो मात्र 23 रनों की ही हुई। लेकिन अलग-अलग इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। युवराज ने जहां 48 गेंदों पर 56 रन बनाए तो वहीं कप्तान धोनी ने 40 गेंदों पर 68 रनों की धुंआधार पारी थेली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अब इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा। 2. आशीष नेहरा के लिए खराब दिन NEHRAAA नेहरा की उम्र अब 37 साल हो चुकी है और हाल ही में वो चोटिल भी हो गए थे। ऐसे में जब इंग्लैंड के खिलाप टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया तो सवाल उठना लाजिमी था। अगला टी-20 वर्ल्ड कप शुरु होने में एक साल से ज्यादा का समय बचा है, ऐसे में अगर टीम में किसी युवा तेज गेंदबाज को मौका दिया जाता है तो कप्तान कोहली को टीम बनाने में काफी सहूलियत मिलेगी। धोनी ने अभ्यास मैच में नेहरा से उनके कोटे का पूरा ओवर भी नहीं करवाया। पहले स्पेल की पहली ही गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद नेहरा दबाव में आ गए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बनाए। वहीं जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए उन्हें फिर से बुलाया गया तो एक बार फिर वो महंगे साबित हुए। नेहरा अपने कोटे का पूरा ओवर भी नहीं कर पाए। मैच में उन्होंने 6 ओवर में 50 रन खर्च डाले और एक विकेट भी हासिल नहीं कर सके। 1. युवा गेंदबाज कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी kuldeep yadav शायद सबसे बड़ा और प्रतिभावान नाम जिसको अभी तक भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। 22 साल के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी के रुप में उभरकर सामने आए। 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। एक समय इंग्लिश टीम बिना विकेट के 95 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। इंग्लिश टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन तभी कुलदीप यादव ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। महज 3 ओवरों के अंदर ही कुलदीप ने 2 विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए, लेकिन वो भारत की हार को टाल नहीं सके। लेकिन अगर कुलदीप ने इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की होती तो शायद मैच काफी पहले खत्म हो गया होता।

Edited by Staff Editor