रायडू शायद अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी भारतीय चयनकर्ताओं ने बार-बार परीक्षा ली है। वनडे मैचों में रायडू का प्रदर्शन काफी अच्छा है। 34 मैचों में 50.23 की शानदार औसत से रायडू ने 1055 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इतने शानदार आंकड़े के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में उनका नाम नहीं है। यही वजह रही कि चयनकर्ताओं को अपनी काबिलियत से रुबरु करवाने के लिए रायडू ने इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़ डाला। मैच में रायडू ने गैप में बल्लेबाजी की और गेंदबाजों के लेंथ को सही से परखा। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय पारी की लय बनाए रखी। 97 गेंदों पर 100 रन बनाने के बाद रायडू रिटायर्ड हर्ट हो गए, ताकि सबके चहेते धोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ सकें।