नेहरा की उम्र अब 37 साल हो चुकी है और हाल ही में वो चोटिल भी हो गए थे। ऐसे में जब इंग्लैंड के खिलाप टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया तो सवाल उठना लाजिमी था। अगला टी-20 वर्ल्ड कप शुरु होने में एक साल से ज्यादा का समय बचा है, ऐसे में अगर टीम में किसी युवा तेज गेंदबाज को मौका दिया जाता है तो कप्तान कोहली को टीम बनाने में काफी सहूलियत मिलेगी। धोनी ने अभ्यास मैच में नेहरा से उनके कोटे का पूरा ओवर भी नहीं करवाया। पहले स्पेल की पहली ही गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद नेहरा दबाव में आ गए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बनाए। वहीं जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए उन्हें फिर से बुलाया गया तो एक बार फिर वो महंगे साबित हुए। नेहरा अपने कोटे का पूरा ओवर भी नहीं कर पाए। मैच में उन्होंने 6 ओवर में 50 रन खर्च डाले और एक विकेट भी हासिल नहीं कर सके।