शायद सबसे बड़ा और प्रतिभावान नाम जिसको अभी तक भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। 22 साल के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी के रुप में उभरकर सामने आए। 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। एक समय इंग्लिश टीम बिना विकेट के 95 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। इंग्लिश टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन तभी कुलदीप यादव ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। महज 3 ओवरों के अंदर ही कुलदीप ने 2 विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए, लेकिन वो भारत की हार को टाल नहीं सके। लेकिन अगर कुलदीप ने इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की होती तो शायद मैच काफी पहले खत्म हो गया होता।