श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम से ये 5 बातें सामने आईं

बीसीसीआई ने श्रीलंकाई दौरे के लिए 13 अगस्त को टी-20 व वनडे टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम को इस सीरिज में 5 वनडे व 1 टी-20 मैच खेलने हैं। चयनकर्ताओं कई बड़े परिवर्तन करते हुए इस सीरिज के लिए टीम चयन में 2019 की झलक दे दी है। आइये इस बार चयन हुई टीम में बड़े बदलावों को जाने, हम इस लेख में उन 5 बड़ी बातों को शामिल कर रहे हैं, जो वनडे टीम के चयन में हुईं हैं: रोहित शर्मा की बतौर उपकप्तान हुई वापसी विराट कोहली के रूप में भारत के पास एक बेहतरीन कप्तान व खिलाड़ी है। जो लम्बे समय तक टीम की बागडोर संभाल सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी टीम में अगर कोहली नहीं होते हैं, तो फिर कौन वह खिलाड़ी होगा जो टीम की कप्तानी करेगा। इससे पहले चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान बना चुके हैं। लेकिन सीमित ओवर प्रारूप में रहाणे की जगह टीम में पक्की नहीं होती है। ऐसे में इस बार चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की बेहतरीन कप्तानी करते रहे हैं। इसके अलावा रोहित की उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने इस बात का संकेत दे दिया है कि वह अंतिम एकादश में टीम में जरुर होंगे। रोहित चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया पूर्व के मुकाबले मौजूदा श्रीलंकाई टीम थोड़ी कमजोर है, जिसको देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे व टी-20 टीम में बड़े परिवर्तन किये हैं। जिसमें मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया है। हालांकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है, जब उमेश यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन व आर जडेजा को एक साथ आराम दिया गया है। अक्षर पटेल व युजवेंद्र चहल को जितना मौका मिला है, उसमें उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ये दोनों भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाज़ी को मजबूत करेंगे व जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाज़ी की अगुवाई करेंगे तो वहीं युवा श्रादुल ठाकुर अपना डेब्यू करेंगे। ठाकुर पिछले कई बर्षों से टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं। जबकि घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसके बावजूद भी कोहली को मुख्य गेंदबाजों की कमी जरुर खलेगी। टीम में 4 सलामी बल्लेबाजों की मिली जगह भारतीय टीम के सामने मौजूदा समय में सलामी बल्लेबाजों को लेकर समस्या नहीं है। हाल के प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन आटोमेटिक बतौर सलामी बल्लेबाज़ पहली चॉइस हैं। हालांकि रहाणे ने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके पर बल्लेबाज़ी की थी उसे देखते हुए उन्हें अंतिम 11 से बाहर रखना कड़ा फैसला होगा। वहीं केएल राहुल टेस्ट मैचों के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान कोहली पर इन सलामी बल्लेबाजों का सही से इस्तेमाल करना आसान काम नहीं होगा, बशर्ते ये चुनौती भरा साबित होगा। ऐसे में धवन व रोहित शर्मा भारतीय पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि राहुल व रहाणे में अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए जद्दोजहद करनी होगी। मनीष पाण्डेय की हुई वापसी साल 2009 के आईपीएल में शतक बनाने के बाद मनीष पाण्डेय सुर्ख़ियों में आये थे। इस बेहतरीन बल्लेबाज़ ने घरेलू स्तर पर शानदार बल्लेबाज़ी करके टीम में जगह बनाई। मनीष ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के तीसरे वनडे मैच में मैच विजयी शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गये। हालांकि उन्होंने भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में दोबारा वापसी की है। भारत, अफगानिस्तान व दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए त्रिकोणीय सीरिज में पाण्डेय ने 307 रन बनाये। जिसमें उनका उच्च स्कोर 93 रन रहा। ऐसे में टीम के अंतिम एकादश में उनकी जगह जरुर बनती है। लेकिन चयनकर्ताओं ने पाण्डेय, पटेल और ठाकुर को टीम में शामिल करके इस बात की ओर साफ़ इशारा किया है कि घरेलू प्रदर्शन का इनाम खिलाड़ियों को जरुर मिलेगा। युवराज सिंह हुए बाहर युवराज सिंह जैसे दिग्गज को चयनकर्ताओं ने बाहर कर दिया है। जबकि उन्होंने वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था। लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट दर्ज हुई। युवराज सिंह ने 2017 में टीम में वापसी की, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेले जिसमें एक शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों पारियों में वह फिस्सड्डी साबित हुए। टीम से बाहर होने की वजह युवराज की फॉर्म के अलावा उम्र भी है, ऐसे में मध्यक्रम में किसी नये बल्लेबाज़ को मौका देना लाजिमी हो गया था। ऐसे में चयनकर्ताओं ने युवराज के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लेखक-चैतन्य हल्गेकर, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications