श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम से ये 5 बातें सामने आईं

मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया

पूर्व के मुकाबले मौजूदा श्रीलंकाई टीम थोड़ी कमजोर है, जिसको देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे व टी-20 टीम में बड़े परिवर्तन किये हैं। जिसमें मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया है। हालांकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है, जब उमेश यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन व आर जडेजा को एक साथ आराम दिया गया है। अक्षर पटेल व युजवेंद्र चहल को जितना मौका मिला है, उसमें उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ये दोनों भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाज़ी को मजबूत करेंगे व जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाज़ी की अगुवाई करेंगे तो वहीं युवा श्रादुल ठाकुर अपना डेब्यू करेंगे। ठाकुर पिछले कई बर्षों से टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं। जबकि घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसके बावजूद भी कोहली को मुख्य गेंदबाजों की कमी जरुर खलेगी।

Edited by Staff Editor