भारतीय टीम के सामने मौजूदा समय में सलामी बल्लेबाजों को लेकर समस्या नहीं है। हाल के प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन आटोमेटिक बतौर सलामी बल्लेबाज़ पहली चॉइस हैं। हालांकि रहाणे ने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके पर बल्लेबाज़ी की थी उसे देखते हुए उन्हें अंतिम 11 से बाहर रखना कड़ा फैसला होगा। वहीं केएल राहुल टेस्ट मैचों के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान कोहली पर इन सलामी बल्लेबाजों का सही से इस्तेमाल करना आसान काम नहीं होगा, बशर्ते ये चुनौती भरा साबित होगा। ऐसे में धवन व रोहित शर्मा भारतीय पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि राहुल व रहाणे में अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए जद्दोजहद करनी होगी।
Edited by Staff Editor