साल 2009 के आईपीएल में शतक बनाने के बाद मनीष पाण्डेय सुर्ख़ियों में आये थे। इस बेहतरीन बल्लेबाज़ ने घरेलू स्तर पर शानदार बल्लेबाज़ी करके टीम में जगह बनाई। मनीष ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के तीसरे वनडे मैच में मैच विजयी शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गये। हालांकि उन्होंने भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में दोबारा वापसी की है। भारत, अफगानिस्तान व दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए त्रिकोणीय सीरिज में पाण्डेय ने 307 रन बनाये। जिसमें उनका उच्च स्कोर 93 रन रहा। ऐसे में टीम के अंतिम एकादश में उनकी जगह जरुर बनती है। लेकिन चयनकर्ताओं ने पाण्डेय, पटेल और ठाकुर को टीम में शामिल करके इस बात की ओर साफ़ इशारा किया है कि घरेलू प्रदर्शन का इनाम खिलाड़ियों को जरुर मिलेगा।
Edited by Staff Editor