युवराज सिंह जैसे दिग्गज को चयनकर्ताओं ने बाहर कर दिया है। जबकि उन्होंने वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था। लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट दर्ज हुई। युवराज सिंह ने 2017 में टीम में वापसी की, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेले जिसमें एक शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों पारियों में वह फिस्सड्डी साबित हुए। टीम से बाहर होने की वजह युवराज की फॉर्म के अलावा उम्र भी है, ऐसे में मध्यक्रम में किसी नये बल्लेबाज़ को मौका देना लाजिमी हो गया था। ऐसे में चयनकर्ताओं ने युवराज के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लेखक-चैतन्य हल्गेकर, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी