इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की 5 प्रमुख बातें

middle order

भारतीय क्रिकेट टीम में अब विराट कोहली युग की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगें। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों दोनों को शामिल किया गया है। ऐसे में जब महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी है, ऐसे में देखना ये है कि नए कप्तान की अगुवाई में रंगीन कपड़ों में भारतीय टीम कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाती है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस बार की टीम बिल्कुल कोहली के मनमुताबिक चुनी गई है। भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का कहना है टीम पूरी तरह से संतुलित है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम सीमित ओवरों की खतरनाक टीम है ऐसे में भारतीय टीम में उन्हें हल्के में लेने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करेगी। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें 5. मिडिल ऑर्डर की समस्या मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी काफी दिनों से भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इस बार भी ये समस्या बरकरार है। अब देखना ये है कि इंग्लैंड के खिलाप 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान कोहली मिडिल ऑर्डर के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने में अब मात्र 6 महीने ही बचे हैं और भारतीय टीम इसके बाद कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगी ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इसी सीरीज में अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परखना होगा। 4. अजिंक्य रहाणे टी-20 सीरीज से बाहर ajinkyaaa सीमित ओवरों के खेल में अजिंक्य रहाणे के स्लो स्ट्राइक रेट पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं और कुछ लोगों का ये भी मानना है कि वो छोटे प्रारुप के लिए फिट नहीं बैठते। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनको नहीं चुना। ये अंजिक्य के लिए बड़ा संदेश है कि वे अपने स्ट्राइक रेट में सुधार करें। वहीं टेस्ट मैचों में भी उनकी क्षमता पर सवाल उठने लगे है। हालांकि वनडे मैचों में उन्होंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई है। लेकिन टी-20 टीम में उनका नाम ना होना रहाणे के लिए बड़ा संदेश है। 3. सुरेश रैना केवल टी-20 सीरीज में शामिल suresh-raina इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रैना को टीम में जगह नहीं दी गई है, लेकिन टी-20 टीम के वो सबसे बड़े मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि वनडे में भले ही उन्हें टीम में जगह ना मिली हो पर टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। लेकिन 2 वजहों से रैना के प्रदर्शन पर खास नजर रखी जाएगी। पहली बात ये कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में होना है और रैना का प्रदर्शन इंग्लैंड में काफी अच्छा रहा है। वहीं दूसरी बड़ी बात रैना मुश्किल हालात में भी काफी ठंडे दिमाग से खेलते हैं, उनके अंदर इतनी क्षमता है कि निचले क्रम में आकर वो मैच जिता सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि टी-20 सीरीज में वो अच्छी बल्लेबाजी करें। 2. युवराज सिंह की वनडे में वापसी yuvraj-singh जी हां 2011 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े खिलाड़ी युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी हो गई है। बहुत से लोग ये खबर सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में युवराज के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी है। युवराज को वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और शायद ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज को चाहते हैं। इस रणजी सीजन के 5 मैचों में युवराज ने 84 की शानदार औसत से 672 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। युवराज को टीम में जगह दी गई है ऐसे में वो इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे क्योंकि बहुत सारे युवा बल्लेबाज टीम में शमिल होने की दहलीज पर खड़े हैं। 1.धोनी इस बार कोहली की कप्तानी में खेलेंगे vk-ms् तो अब भारतीय टीम में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। विराट कोहली अब तीनों प्रारुप में टीम के कप्तान होंगे, जाहिर है वो अब अपनी टीम बनायेंगे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी अब कोहली की कप्तानी में खेलेंगे, बहुत से फैंस को ये थोड़ा अजीब लगेगा। लेकिन सच तो यही है कि भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी रोमांचक समय है। वनडे क्रिकेट में कोहली को मेंटोर करने के लिए धोनी से अच्छा और कोई खिलाड़ी हो ही नहीं सकता है। वहीं कप्तानी का बोझ हटने के बाद धोनी की बल्लेबाजी भी देखने लायक होगी। तो इस समय भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। जाहिर है फैंस के साथ ही टीम मैनेजमेंट के मन में भी टीम के आगे के भविष्य के लिए काफी सवाल उठ रहे होंगे। लेकिन इन सभी सवालों का जवाब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिल जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications