Ad
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रैना को टीम में जगह नहीं दी गई है, लेकिन टी-20 टीम के वो सबसे बड़े मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि वनडे में भले ही उन्हें टीम में जगह ना मिली हो पर टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। लेकिन 2 वजहों से रैना के प्रदर्शन पर खास नजर रखी जाएगी। पहली बात ये कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में होना है और रैना का प्रदर्शन इंग्लैंड में काफी अच्छा रहा है। वहीं दूसरी बड़ी बात रैना मुश्किल हालात में भी काफी ठंडे दिमाग से खेलते हैं, उनके अंदर इतनी क्षमता है कि निचले क्रम में आकर वो मैच जिता सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि टी-20 सीरीज में वो अच्छी बल्लेबाजी करें।
Edited by Staff Editor