Ad
तो अब भारतीय टीम में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। विराट कोहली अब तीनों प्रारुप में टीम के कप्तान होंगे, जाहिर है वो अब अपनी टीम बनायेंगे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी अब कोहली की कप्तानी में खेलेंगे, बहुत से फैंस को ये थोड़ा अजीब लगेगा। लेकिन सच तो यही है कि भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी रोमांचक समय है। वनडे क्रिकेट में कोहली को मेंटोर करने के लिए धोनी से अच्छा और कोई खिलाड़ी हो ही नहीं सकता है। वहीं कप्तानी का बोझ हटने के बाद धोनी की बल्लेबाजी भी देखने लायक होगी। तो इस समय भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। जाहिर है फैंस के साथ ही टीम मैनेजमेंट के मन में भी टीम के आगे के भविष्य के लिए काफी सवाल उठ रहे होंगे। लेकिन इन सभी सवालों का जवाब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor