शारजाह में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर वेस्टइंडीज की यादगार जीत से जुड़ी 5 शानदार बातें

पाकिस्तान से टेस्ट, वनडे और टी-20 में मिलाकर 8 मैचों में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने एक और टॉस शारजाह में जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टेस्ट सीरीज में भी पाक 2-0 से आगे था। हालाँकि जेसन होल्डर की टीम ने UAE की धीमी विकेट पर बेहतरीन गेंदबाज़ी की। साथ ही बल्लेबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम से अच्छा रहा। जिसके बदौलत विंडीज ने शारजाह में यादगार जीत करते हुए सीरीज को 2-1 पर खत्म किया। इस रोमांचक मुकाबले के बारे में 5 चर्चित बातें हम आपको बता रहे हैं: बिशू ने मैच का रुख वेस्टइंडीज की तरफ किया पाकिस्तानी बल्लेबाजों का इतिहास रहा है कि वह लेग स्पिनर के सामने संघर्ष करते रहे हैं। जिसका उदाहरण दुबई में हुए पहले टेस्ट में देवेन्द्र बिशु ने 10 विकेट लेकर पेश कर दिया था। इस पूरी सीरीज में देवेन्द्र बिशु ने विंडीज को विकेट दिलाने में योगदान दिया है। बिशु ने पाकिस्तान पर शिंकजा कसे रखते हुए, समी असलम और मिस्बाह को अपनी स्पिन से चौंकाते हुए आउट किया। आमिर का नया अवतार ये अफवाह उड़ रही थी कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ की गेंदबाज़ी में कमी नहीं है, जितना कि फील्डर अच्छी फील्डिंग नहीं कर रहे हैं। जिससे उनके कोच नराज हैं। खासकर आमिर की गेंदों पर उनके साथियों ने इंग्लैंड के दौरे पर कई कैच छोड़े थे। साथ ही ये सिलसिला इस सीरीज में भी जारी रहा। आमिर ने सलामी बल्लेबाज़ लीओन जॉनसन को स्टंप के पीछे दो बार कैच देने पर मजबूर किया। लेकिन कैच छूट गये। दिलचस्प बात ये है इस मैच में आमिर बड़े अजीब तरीके से रन आउट हुए। लेकिन आमिर ने टेस्ट में पहली बार कैच पकड़कर इतिहास बनाया। रॉस्टन चेज का ये अदभुत कैच था। ब्रेथवेट: पार्ट-2 नाम सबको याद रहेगा कार्लोस ब्रेथवेट ने जब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दूसरी बार चैंपियन बनाया था। तो सबकी जुबान पर कार्लोस ब्रेथवेट का नाम चढ़ गया था। कुछ इसी तरह शारजाह में सलामी बल्लेबाज़ क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार पारी खेली। एक तरफ जहाँ विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। वहीं दुसरे छोर पर 318 गेंदों पर 142 रन की यादगार पारी खेलकर ब्रेथवेट नाबाद मैदान से वापस आये। इसके अलावा टीम को दूसरी पारी में जब लक्ष्य हासिल करना था। तो एक बार फिर ब्रेथवेट जम गये और आउट नहीं हुए। वह पहले सलामी बल्लेबाज़ बने जो टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहे। होल्डर ने पाकिस्तान को दिया झटका 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से दुनिया भर के बल्लेबाज़ कांपते थे। उनके बाउंस से बल्लेबाज़ 90 के दशक तक डरे हैं। लेकिन बीते एक दशक से वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी में वह धार नहीं नजर आई है। लेकिन होल्डर ने इस टेस्ट में एक बार फिर पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दी। 24 वर्षीय होल्डर ने टीम की अगुवाई आगे बढ़कर की, जिससे उनकी पूरी टीम प्रेरित हुई। होल्डर ने पिच से अतिरिक्त उछाल प्राप्त करते हुए पाक बल्लेबाजों को आउट होने पर मजबूर किया। उनके 5 विकेट मैच बदलने वाले थे। इससे अच्छा सुखद अंत नहीं हो सकता वेस्टइंडीज ने इससे पहले 39 टेस्ट मैच विदेश में खेले थे। जिसमें बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे का दौरा भी उन्होंने किया था। जिसमें साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। बाकी किसी भी मैच में टीम को जीत नहीं मिली थी। इसके अलावा 2015 में टीम ने इंग्लैंड को हराया था। ऐसे में UAE में पाकिस्तान जैसी शीर्ष रैंक वाली टीम को हराना वेस्टइंडीज के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। ये जीत हाल ही में इंग्लैंड पर बांग्लादेश की जीत के बाद दूसरी सबसे यादगार जीत इस साल की है।