शारजाह में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर वेस्टइंडीज की यादगार जीत से जुड़ी 5 शानदार बातें

आमिर का नया अवतार

ये अफवाह उड़ रही थी कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ की गेंदबाज़ी में कमी नहीं है, जितना कि फील्डर अच्छी फील्डिंग नहीं कर रहे हैं। जिससे उनके कोच नराज हैं। खासकर आमिर की गेंदों पर उनके साथियों ने इंग्लैंड के दौरे पर कई कैच छोड़े थे। साथ ही ये सिलसिला इस सीरीज में भी जारी रहा। आमिर ने सलामी बल्लेबाज़ लीओन जॉनसन को स्टंप के पीछे दो बार कैच देने पर मजबूर किया। लेकिन कैच छूट गये। दिलचस्प बात ये है इस मैच में आमिर बड़े अजीब तरीके से रन आउट हुए। लेकिन आमिर ने टेस्ट में पहली बार कैच पकड़कर इतिहास बनाया। रॉस्टन चेज का ये अदभुत कैच था।