शारजाह में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर वेस्टइंडीज की यादगार जीत से जुड़ी 5 शानदार बातें

ब्रेथवेट: पार्ट-2 नाम सबको याद रहेगा

कार्लोस ब्रेथवेट ने जब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दूसरी बार चैंपियन बनाया था। तो सबकी जुबान पर कार्लोस ब्रेथवेट का नाम चढ़ गया था। कुछ इसी तरह शारजाह में सलामी बल्लेबाज़ क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार पारी खेली। एक तरफ जहाँ विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। वहीं दुसरे छोर पर 318 गेंदों पर 142 रन की यादगार पारी खेलकर ब्रेथवेट नाबाद मैदान से वापस आये। इसके अलावा टीम को दूसरी पारी में जब लक्ष्य हासिल करना था। तो एक बार फिर ब्रेथवेट जम गये और आउट नहीं हुए। वह पहले सलामी बल्लेबाज़ बने जो टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहे।

App download animated image Get the free App now