70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से दुनिया भर के बल्लेबाज़ कांपते थे। उनके बाउंस से बल्लेबाज़ 90 के दशक तक डरे हैं। लेकिन बीते एक दशक से वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी में वह धार नहीं नजर आई है। लेकिन होल्डर ने इस टेस्ट में एक बार फिर पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दी। 24 वर्षीय होल्डर ने टीम की अगुवाई आगे बढ़कर की, जिससे उनकी पूरी टीम प्रेरित हुई। होल्डर ने पिच से अतिरिक्त उछाल प्राप्त करते हुए पाक बल्लेबाजों को आउट होने पर मजबूर किया। उनके 5 विकेट मैच बदलने वाले थे।
Edited by Staff Editor