ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले जितनी मजबूत अब नहीं मानी जाती है, लेकिन आज भी कंगारू शीर्ष टीमों में शामिल हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर ये बीते दशक में 5 बार उजागर हो चुका है। जब टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। हाल ही में कंगारू प्रोटेस के सामने होबार्ट में मात्र 85 रन पर ढेर हो गये। साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 47 रन पर केपटाउन में ढेर कर दिया था। इसके अलावा इंग्लैंड के सामने 2 बार और पाकिस्तान के सामने एक बार कंगारू 100 का अंदर ढेर हुए हैं।
Edited by Staff Editor