T20 में अभी तक 96 टीमें अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुकी हैं। आईसीसी द्वारा सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के फैसले के बाद काफी एसोसिएट और एफिलिएट टीमों के मैच अंतरराष्ट्रीय हो गए, जिसमें आये दिन काफी नए-नए रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं।
अगर टेस्ट देशों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत को देखें, तो सबसे प्रभावशाली आंकड़ा भारत के नाम है जिन्होंने अपने 66.57% मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने अभी तक 186 टी20 मैच खेले हैं और 122 मैचों में जीत हासिल की है।
हालाँकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीमों की संख्या बढ़ने के बाद कुछ टीमों का जीत प्रतिशत काफी चौंकाने वाला है। 96 टीमों में पांच टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने 15 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं और उनका जीत प्रतिशत 70 से ज्यादा है।
आइये नज़र डालते हैं उन्हीं 5 टीमों पर जिनका T20I जीत प्रतिशत बेहतरीन है:
# रोमानिया (जीत प्रतिशत - 75)
रोमानिया ने अभी तक 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 21 मैचों में जीत हासिल की है और उन्हें सिर्फ सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोमानिया ने सबसे ज्यादा 6 मैचों में बुल्गारिया को हराया है। इसके अलावा उन्होंने सर्बिया को भी तीन में से तीन मैचों में हराया है।
# स्पेन (जीत प्रतिशत - 73.91)
स्पेन की टीम ने अभी तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 मैच जीते हैं और 6 मैच गंवाया है। स्पेन ने जर्मनी, माल्टा और पुर्तगाल को सबसे ज्यादा तीन-तीन मैचों में हराया है। इसके अलावा उन्होंने फ़िनलैंड, जिब्राल्टर और नॉर्वे को दो-दो मैचों में हराया है।
# तंज़ानिया (जीत प्रतिशत - 73.33)
अफ्रीकी देश तंज़ानिया ने अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 मैच जीते हैं और सिर्फ चार मैच गंवाया है। तंज़ानिया ने बोत्सवाना, कैमरून, केन्या और नाइजीरिया को सबसे ज्यादा दो-दो मैचों में हराया है।
# इटली (जीत प्रतिशत - 72.22)
इटली ने अभी तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाया है। इटली का एक मैच रद्द हुआ था। इटली की टीम ने सबसे ज्यादा चार मैचों में जर्मनी को हराया है। इसके अलावा इटली की टीम ने डेनमार्क को दो मैचों में हराया है।
# ऑस्ट्रिया (जीत प्रतिशत - 71.42)
2019 की कॉन्टिनेंटल कप चैंपियन ऑस्ट्रिया ने अभी तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 मैच जीते हैं और 8 मैच गंवाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रिया का एक मैच रद्द हुआ था। ऑस्ट्रिया ने सबसे ज्यादा 5-5 मैचों में चेक रिपब्लिक और लक्जेमबर्ग को हराया है। स्वीडन की टीम को ऑस्ट्रिया ने दो में से दो मैचों में हराया है।