# स्पेन (जीत प्रतिशत - 73.91)
स्पेन की टीम ने अभी तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 मैच जीते हैं और 6 मैच गंवाया है। स्पेन ने जर्मनी, माल्टा और पुर्तगाल को सबसे ज्यादा तीन-तीन मैचों में हराया है। इसके अलावा उन्होंने फ़िनलैंड, जिब्राल्टर और नॉर्वे को दो-दो मैचों में हराया है।
# तंज़ानिया (जीत प्रतिशत - 73.33)
अफ्रीकी देश तंज़ानिया ने अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 मैच जीते हैं और सिर्फ चार मैच गंवाया है। तंज़ानिया ने बोत्सवाना, कैमरून, केन्या और नाइजीरिया को सबसे ज्यादा दो-दो मैचों में हराया है।
Edited by निशांत द्रविड़