# इटली (जीत प्रतिशत - 72.22)
इटली ने अभी तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाया है। इटली का एक मैच रद्द हुआ था। इटली की टीम ने सबसे ज्यादा चार मैचों में जर्मनी को हराया है। इसके अलावा इटली की टीम ने डेनमार्क को दो मैचों में हराया है।
# ऑस्ट्रिया (जीत प्रतिशत - 71.42)
2019 की कॉन्टिनेंटल कप चैंपियन ऑस्ट्रिया ने अभी तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 मैच जीते हैं और 8 मैच गंवाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रिया का एक मैच रद्द हुआ था। ऑस्ट्रिया ने सबसे ज्यादा 5-5 मैचों में चेक रिपब्लिक और लक्जेमबर्ग को हराया है। स्वीडन की टीम को ऑस्ट्रिया ने दो में से दो मैचों में हराया है।
Edited by निशांत द्रविड़