5 ऐसी टीमें जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया

sri-lanka-1477293856-800

20 वर्ष पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में 300 रन बोर्ड पर लगाना किसी कीर्तिमान स्थापित करने से कम नहीं था। जिस वक्त वनडे मुकाबलों में 60 ओवर का खेल होता था, उस वक्त 270-280 रन मैच विनिंग स्कोर के तौर पर देखा जाता था। लेकिन बड़े बैट, छोटे स्टेडियम और एडम गिलक्रिस्ट, सहवाग,जयसूर्या और एबी डीविलियर्स जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों ने 400 के स्कोर को भी बौना बना दिया है। वनडे मुकाबलों में पहली पारी में 300 रन का स्कोर अब सुरक्षित नहीं लगता। 300 रन का लक्ष्य हासिल करना अब काफी आम बात हो चुकी है। क्रिकेट जगत में गेंदबाजों की जिस तरह से बल्लेबाज क्लास लगाते हैं, उसके बाद बल्लेबाजी बेहद आसान हो चुकी है और बल्लेबाज आए दिन नए-नए आयाम लिख रहे हैं। वनडे मुकाबलों में 300 से ज्यादा रन बनाने के पीछे छोटे मैदान और भारी भरकम बल्ले का इस्तेमाल एक बड़ी वजह है। 20वी सदी में बाउंड्री 85-90 मीटर लंबी होती थी जो आज महज 60-70 रह गई है। आज बल्लेबाज जिस तरह के बल्ले इस्तेमाल कर रहे हैं वो उन्हें गेंद को बाउंड्री पार कराने में काफी सक्षम बनाते हैं। अब एक नजर उन क्रिकेट टीम पर जिन्होंने सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाया है। #5 श्रीलंका 59 क्रिकेट जगत में अपनी मुकाम हासिल कर चुकी श्रीलंकाई टीम ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में अब तक कुल 59 बार 300 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगाए हैं। पहली बार श्रीलंका ने 1992 में जिब्बावे के खिलाफ ये कारनामा किया था जब उन्होंने 319 रन बनाए थे। 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 398 रन बनाकर सबको चौंका दिया था, इस कीर्तिमान को स्थापित करने में जयसूर्या, डी सिल्वा, रणतूंगा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का योगदान शामिल था, और ये स्कोर लम्बे समय तक अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे बड़ा स्कोर रहा था। 2006 में श्रीलंका के 398 के स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने मशहूर जोबर्ग वनडे में तोड़ दिया था, लेकिन श्रीलंकाई टीम ने कुछ ही महीनों में अपनी खोया मुकाम हासिल कर और सारे रिकॉर्ड तोड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ 443 रन बनाकर तहलका मचा दिया। श्रीलंका दो बार 400 से ज्यादा स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई है। एक बार भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करते वक्त, लेकिन उस मैच में श्रीलंका मजह 4 रन से हार गया था। #4 पाकिस्तान 66 pakistan-1477293896-800 सबसे पहले 300 से ज्यादा रन बनानी वाली टीमों में से एक पाकिस्तान भी है। 1975 वर्ल्ड कप में, पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 330 रन बनाए थे और उस वक्त वनडे क्रिकेट की एक पारी में 60 ओवर खेले जाते थे। अगले 41 वर्षों में पाकिस्तान ने ये आंकड़ा 65 बार छुआ। सईद अनवर, शाहिद अफ्रीकी, इंजमाम और अब्दुल रज्जाक जैसे बल्लेबाजों के आने के बाद पाकिस्तान ने बहुत बार 300 का आंकड़ा पार किया। हालांकि, इस लिस्ट में शामिल पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में 400 रन बोर्ड पर लगाने का कारनामा नहीं किया है। 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 385 रन बनाए थे। 66 बार 300 से ज्यादा रन बनाने के दौरान, पाकिस्तान सिर्फ 8 मैच हारा जबकि बाकि सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। उन्होंने 11 बार दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। #3 दक्षिण अफ्रीका 73 south-africa-1477294068-800 दक्षिण अफ्रीका अब तक कुल 73 बार 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुई है, लेकिन प्रोटियाज टीम ने 1992 के बाद ही लगातार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने शुरू किए थे, इस बात को देखते हुए उनकी प्रशंसा जरुर करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने 73 बार बनाए 300 से ज्यादा रन में से 67 मैचों में जीत दर्ज की। 1994 में कीवी टीम के खिलाफ सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया और पहली बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 314 रन बनाए। 20वीं सदी में उन्होंने मजह 9 बार 300 रन से ज्यादा स्कोर किया था। लेकिन गिब्स, क्लूजनर, डीविलियर्स, मिलर और डी कॉक जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों ने टीम को 300 रन बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई है और अब दक्षिण अफ्रीका ज्यादातर मुकाबलों में 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो रही है। जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज करते हुए उन्होंने वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 434 बनाया था, लेकिन उसके बाद इस रिकॉर्ड को भी टूटने में देर नहीं लगी। उस मैच में गिब्स की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को पहली बार 400 के पार पहुंचाया था। #2 भारत 90 india-1477294168-800 बल्लेबाजी को मदद करती उप महाद्वीपों की पिच, इसमें कोई शक नहीं था कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा एशियन टीम होंगी। भारत इस लिस्ट में 90 बार 300 से ज्यादा रन बनाने के साथ दूसरे नम्बर पर है। रोमांचक बात ये है, कि भारत पांच बार 400 से ज्यादा रन स्कोर बोर्ड पर लगाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर चुका है, जो किसी भी टीम का सबसे ज्यादा स्कोर है। 1996 शारजाह में, भारत ने आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले में 300 का आंकड़ा पार किया था। भारत ने 90 बार 300 से ज्यादा रन बनाए जिसमें 71 बार भारतीय टीम को जीत हासिल हुई, जबकि 19 बार हार का सामना करना पड़ा था। 2011 इंदौर में, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने वनडे क्रिकेट में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर 418 रन बनाया था। भारतीय बल्लेबाजी को मदद करने वाली पिचों को देखते हुए, ये साफ दिखाई देता है कि भारत अपने स्कोर को आगे भी बढ़ाता रहेगा। #1 ऑस्ट्रेलिया 91 australia-1477294193-800 सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा 91 बार किया है। 1975 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ ओवल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 300 का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट की सबसे शानदार टीमों में शुमार है, और उसने 20वी सदी में कई बार 300 से ज्यादा रन बनाए थे। गिलक्रिस्ट, हेडन, रिकी, हसी, वॉटसन और वॉर्नर जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने बहुत बार अपनी टीम को 300 का आंकड़ा पार कराने में योगदान दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 91 में से 80 बार जब भी 300 से ज्यादा रन बनाए उसे जीत हासिल हुई, हालांकि इस दौरान 10 बार मात भी झेलनी पड़ी है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया वो पहली टीम है जिसने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले में विशालकाय 400 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश, दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में चेज करते हुए ये आंकड़ा पार कर ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। 2015 वर्ल्ड कप में, ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 400 का आंकड़ा पार किया था।

Edited by Staff Editor