5 ऐसी टीमें जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया

sri-lanka-1477293856-800
#3 दक्षिण अफ्रीका 73
south-africa-1477294068-800

दक्षिण अफ्रीका अब तक कुल 73 बार 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुई है, लेकिन प्रोटियाज टीम ने 1992 के बाद ही लगातार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने शुरू किए थे, इस बात को देखते हुए उनकी प्रशंसा जरुर करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने 73 बार बनाए 300 से ज्यादा रन में से 67 मैचों में जीत दर्ज की। 1994 में कीवी टीम के खिलाफ सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया और पहली बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 314 रन बनाए। 20वीं सदी में उन्होंने मजह 9 बार 300 रन से ज्यादा स्कोर किया था। लेकिन गिब्स, क्लूजनर, डीविलियर्स, मिलर और डी कॉक जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों ने टीम को 300 रन बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई है और अब दक्षिण अफ्रीका ज्यादातर मुकाबलों में 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो रही है। जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज करते हुए उन्होंने वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 434 बनाया था, लेकिन उसके बाद इस रिकॉर्ड को भी टूटने में देर नहीं लगी। उस मैच में गिब्स की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को पहली बार 400 के पार पहुंचाया था।