सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा 91 बार किया है। 1975 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ ओवल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 300 का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट की सबसे शानदार टीमों में शुमार है, और उसने 20वी सदी में कई बार 300 से ज्यादा रन बनाए थे। गिलक्रिस्ट, हेडन, रिकी, हसी, वॉटसन और वॉर्नर जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने बहुत बार अपनी टीम को 300 का आंकड़ा पार कराने में योगदान दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 91 में से 80 बार जब भी 300 से ज्यादा रन बनाए उसे जीत हासिल हुई, हालांकि इस दौरान 10 बार मात भी झेलनी पड़ी है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया वो पहली टीम है जिसने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले में विशालकाय 400 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश, दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में चेज करते हुए ये आंकड़ा पार कर ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। 2015 वर्ल्ड कप में, ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 400 का आंकड़ा पार किया था।