5 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार वनडे में 400 का स्कोर खड़ा किया है

आज से 20 साल पहले तक वनडे क्रिकेट में अगर कोई टीम 300 रन के स्कोर को पार कर लेती थी तो उसे अद्भुत करार दिया जाता था, लेकिन आज के दौर में एकदिवसीय क्रिकेट के खेल में 350 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता था। मैदान में जब सनथ जयसूर्या, वीरेंदर सहवाग और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का दमखम दिखाया तो एकदिवसीय क्रिकेट में 400 रन का स्कोर भी आसान दिखने लगा। पिछले कुछ सालों से टीमें 400 रन का स्कोर बड़ी ही आसानी से बना ले रही हैं। आइए यहां जानते हैं उन टीमों के बारे में जिन्होंने अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए हैं:

#5 ऑस्ट्रेलिया- 2 दो बार

ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 400 रनों का स्कोर खड़ा किया है। साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 400 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसमें रिकी पोंटिंग ने 164 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने 175 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 400 का स्कोर पार किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 417 रनों स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 142 रनों पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से यह मुकाबले जीत लिया।

#4 श्रीलंका- 2 बार

श्रीलंका ने दो बार एकदिवसीय क्रिकेट में 400 रन बनाए हैं। । सबसे पहले श्रीलंका ने 443 रनों का स्कोर नीदरलैंड्स के खिलाफ साल 2009 में बनाया था। इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने 157 रनों की पारी खेली थी, अंत में नीदरलैंड इस मुकाबले को 195 रनों से हार गया। इसके अलावा श्रीलंका ने दूसरी बार 400 रन का स्कोर भारत के खिलाफ 418 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए बनाया था। इस मुकाबले में वीरेंदर सहवाग की शानदार पारी की मदद से भारत ने 418 रन बना दिए थे, लेकिन जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 411 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में तिलकरत्ने दिलशान ने 124 गेंदों में 160 रनों की पारी खेली थी, लेकिन श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।

#3 इंग्लैंड- 3 बार

इंग्लैंड के नाम एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में तीन बार 400 रनों के आकड़े को पार किया है। पहली बार इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 408 रन स्कोर किया था। इस मुकाबले में जो रूट ने 104 और जोस बटलर ने 129 रनों की पारी खेली थी। दूसरी बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन का आंकड़ा पार किया था। इस मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के जरिए सर्वोच्च स्कोर बनाया था। तीसरी बार इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए। इस मैच में जॉनी बेयर्स्टो और एलेक्स हेल्स ने शतकीय पारी खेली थी। 481 रन वनडे इतिहास में किसी भी टीम के जरिए बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

#2 भारत- 5 बार

क्रिकेट इतिहास में भारत ने पांच बार 400 के स्कोर को पार किया है। साल 2007 विश्व कप में भारत ने बरमूडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाकर पहली बार 400 रन बनाए थे। इस मैच में सहवाग ने 114 रनों की पारी खेली थी। दूसरी बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 400 रनों का स्कोर पार किया। इस मैच में सहवाग का 146 रनों का योगदान रहा। तीसरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर भारत ने 401 रन स्कोर किया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 200 रनों की पारी खेली थी। वनडे इतिहास में सचिन पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने व्यक्तिगत तौर पर 200 रन बनाए थे। चौथी बार वीरेंदर सहवाग के 219 रनों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 418 रन बनाए। पांचवी बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 400 रनों का स्कोर पार किया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक के किसी भी बल्लेबाज के जरिए एकदिवसीय क्रिकेट में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा कर दिया था। रोहित ने इस मैच में 264 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही 400 रन वाले सभी मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है।

#1 दक्षिण अफ्रीका- 6 बार

दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6 बार 400 रन के स्कोर को पार किया है। दक्षिण अफ्रीका ऐसी पहली टीम थी जिसने 400 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ 400 रन का स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 400 रन बनाए थे। दूसरी बार साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए एक बार फिर 400 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद तीसरी और चौथी बार दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया। पांचवीं बार विश्व कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए एक बार 400 रनों का पहाड़ खड़ाकर दिया और इसके बाद छठी बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ 400 का स्कोर पार किया। लेखक: सिलांबरासन केवी अनुवादक: हिमांशु कोठारी