टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली 5 टीमें

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड का मैच भी इसमें शामिल है
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड का मैच भी इसमें शामिल है

3.पाकिस्तान, 15 छक्के vs न्यूजीलैंड

इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

पाकिस्तान की टीम भी 15 छक्के लगाकर इस लिस्ट में मौजूद है। पाकिस्तानी टीम ने 1 मई 2002 को न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 छक्के लगाए थे। पाकिस्तान टीम ने अपनी पारी में 643 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 73 और 246 का स्कोर ही बना सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंजमाम उल हक ने 329 रनों की पारी खेली थी।

2.ऑस्ट्रेलिया, 17 छक्के vs जिम्बाब्वे

मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 अक्टूबर 2003 को पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 17 छक्के लगाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 735 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 239 और 321 का स्कोर ही बना पाई और उन्हें पारी की हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मैथ्यू हेडन ने 380 रनों की मैराथन पारी खेल तब ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

1.न्यूजीलैंड, 22 छक्के vs पाकिस्तान

ब्रेंडन मैक्कलम अपने दोहरे शतक के दौरान
ब्रेंडन मैक्कलम अपने दोहरे शतक के दौरान

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में शारजाह टेस्ट मैच में किया था। न्यूजीलैंड ने उस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 690 रन बनाए थे और उस दौरान 22 छक्के उन्होंने लगाए थे। पाकिस्तानी टीम को एक पारी और 80 रन से उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ब्रेंडन मैक्कलम ने इस मुकाबले में सिर्फ 188 गेंद पर 202 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और 22 में से 11 छक्के उन्होंने अकेले लगाए थे।