2. भारत
2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम ने अब तक टी20 विश्व कप में 20 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने खुद को टी-20 प्रारूप में एक मज़बूत टीम के रूप में स्थापित किया है, और रिकॉर्ड्स भी यही दर्शाते हैं। हालांकि भारतीय टीम 2014 में टूर्नामेंट के फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल में हार गई थी।
1.श्रीलंका
इस सूची में नम्बर एक पर काबिज श्रीलंकाई टीम ने अबतक टी20 विश्व कप में 22 मैच जीते हैं। श्रीलंका एकमात्र टीम है जिसने तीन टी-20 विश्व कप फाइनल खेले हैं। श्रीलंकाई टीम पहली बार 2009 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2012 टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज से फाइनल में हार गई थी। आखिरकार 2014 में उन्होंने भारतीय टीम को हराकर अपना एकमात्र खिताब जीता था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।