टेस्ट क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों ने हारे हुए मैचों में बनाए सबसे ज़्यादा रन

CHANDERPAUL

#4 ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज़

LARA

ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने खेल से ब्रायन लारा हमेशा ही लोगों को चौंका देते थे। हालांकि यह आश्चर्यजनक बात नहीं है कि वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा की पारियों में से आधे से ज्यादा में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 232 मैचों में 52.8 की औसत से 11953 रन बनाये थे, जिसमें से 126 पारी में उनकी टीम को हार मिली है। हालांकि, उनकी टीम के साथी शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह ही लारा ने भी कई मुश्किल हालातों में वेस्टइंडीज के लिए शानदार बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने के कारण लारा की पिच पर की गई सारी मेहनत बेकार साबित होती। 42.19 की औसत से लारा ने हारे हुए मैचों में 5316 रन बनाए। लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाए हैं जिनमें से 14 शतक उन्होंने हारे हुए मैचों में लगाए हैं, इनमें से 5 शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं। हारे हुए मैचों में उनका औसत 40.97 का रहा है। हालांकि ब्रायन लारा के नाम ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।