#3 सचिन तेंदुलकर, भारत
इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सचिन तेंदुलकर का दिया गया योगदान काफी अहम है। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में टीम के लिए कई अहम रिकॉर्ड बनाए। टेस्ट क्रिकेट में भी सचिन तेंदुलकर के नाम कई अहम रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के साथ ही सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी रहने के बावजूद उनकी कई बेहतरीन पारियों के कारण भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सचिन तेंदुलकर भी कई बार टीम के लिए सिर्फ वन मैन आर्मी की तरह मैदान पर रन बनाते थे। मैदान पर सचिन तेंदुलकर एक छोर से टीम को संभाले रखते थे लेकिन कई मौकों पर उनको दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाता था। हारे हुए मैचों में उनका ऑस्ट्रेलिया में 39.7 और दक्षिण अफ्रीका में 50.84 औसत रहा है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतकों का रिकॉर्ड बनाया है। इन शतकों में से सचिन तेंदुलकर ने 11 शतक ऐसे मैचों में बनाए हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल से दूसरे खिलाड़ियों और आने वाली पीढ़ी के लिए कई उदाहरण पेश किए हैं।