#2 एलेस्टेयर कुक, इंग्लैंड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भी टीम के लिए कई अहम पारियां खेलकर इंग्लैंड की टीम का मौर्चा संभाला है। इंग्लैंड के लिए खास योगदान देने वाले कुक ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए कई शानदार पारियां खेल दर्शकों का मनोरंजन किया है। हालांकि हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने भी अपनी जगह बनाई है। कुक ने 51 टेस्ट मैचों में 3048 रन बनाए हैं। हारे हुए मैचों में एलेस्टेयर कुक ने 29.88 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने हारे हुए मैचों में 5 शतक भी लगाए हैं। वहीं एलेस्टेयर की ओवरऑल औसत 46.52 की है, जिसमें उन्होंने 32 शतक लगाए हैं। हारे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उनकी औसत 27.17 की रही।
Edited by Staff Editor