#1 एलेक स्टीवर्ट, इंग्लैंड
इंग्लैड के एक और बल्लेबाज़ एलेक स्टीवर्ट ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। एलेक स्टीवर्ट ने 133 मैच खेले हैं और उन्होंने 39.54 की औसत से 2993 बनाए हैं। उनके खेले गए 54 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हारे हुए मैचों में उनकी औसत 29.93 की रही। अपने खेल से सबको हैरान कर देने वाले एलेक स्टीवर्ट ने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। मुश्किल हालातों में खेले गए कई मैचों में उन्होंने अकेले टीम का मोर्चा संभाला रखा और रन बनाते गए लेकिन आखिर में अपनी शानदार पारी के बदौलत भी वो टीम की हार नहीं टाल पाते। अपने 12 साल के लंबे करियर में उन्होंने 33 एशेज मैच खेले। इनमें से 22 मैचों में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में उनकी औसत 26.43 की रही और इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए। हालांकि जब इंग्लैंड की पूरी टीम फिसड्डी साबित हुई तब उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कई अहम पारियां खेली और टीम की जीत में अहम योगदान भी निभाया। लेखक: साराह वारिस अनुवादक: हिमांशु कोठारी