भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में तो कई यादगार शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में तो सर्वाधिक शतक का विश्व रिकॉर्ड भी है। वहीं राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने भी कई मौकों पर जबरदस्त शतकीय पारियां खेली हैं। वीवीएस लक्ष्मण की ईडन गार्डन में खेली गई 281 रनों की पारी को कौन भूल सकता है, इसके अलावा राहुल द्रविड़ की एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 233 रनों की जबरदस्त पारी को भी नहीं भुलाया जा सकता है। सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रन बनाए थे और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। ये सभी दिग्गज बल्लेबाज हैं इसलिए इनके शतक बनाने पर उतनी हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन जब एक गेंदबाज विपरीत परिस्थियो में आकर शतक लगाता है तो वो काबिलेतारीफ है। भारत की तरफ से कई गेंदबाजों ने टेस्ट शतक लगाया है और इनमें से कई शतक तो अहम मौको पर आए हैं। जिन गेंदबाजों ने टेस्ट शतक लगाया है उनमें से कुछ तो संन्यास ले चुके हैं और कुछ अभी भी खेल रहे हैं। इनमें से कुछ शतक विदेशी सरजमीं पर आए हैं जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानें किन-किन भारतीय गेंदबाजों ने कब और किस टीम के खिलाफ शतक जड़ा है।