1993 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले लैंगर ने अपनी टीम की तरफ से लगातार 8 सालों तक टेस्ट प्रारूप में खेला और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वह बेहद अहम खिलाड़ी रहे। लैंगर ने 105 टेस्ट मैच खेले और 45.27 के औसत से कुल 7,696 रन बनाए। टेस्ट प्रारूप में 250 उनका उच्चतम स्कोर रहा और उन्होंने इस प्रारूप में 22 शतक लगाए। हालांकि, इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें वनडे टीम में ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अपने करियर में उन्होंने सिर्फ 8 वनडे मैचों में हिस्सा लिया और लगभग 32.00 के औसत से रन बनाए।
Edited by Staff Editor