दक्षिण मूल के इंग्लिश क्रिकेटर कीटन जेंनिंग्स ने चोटिल हसीब हमीद की जगह टीम में जगह बनाकर चौथे टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर अपने करियर का शानदार आगाज किया। इसके साथ ही जेंनिंग्स एलिस्टर कुक के 17वें ओपनिंग साथी भी बन गये। साल 2012 में एंड्रू स्ट्रास के सन्यास लेने के बाद कुक को अबतक कई सलामी बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा है। इंग्लैंड उनके बेहतरीन जोड़ीदार के लिए अभी तक संघर्ष करता आया है। साल 2006 में कुक ने भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हालांकि आज हम ऐसे उन तमाम सलामी बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने पूरे करियर में बहुत से सलामी बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा है। इस लिस्ट अभी कुक का नाम नहीं शामिल है: सुनील गावस्कर-19 जोड़ीदार गावस्कर को विश्व क्रिकेट के इतिहास के अबतक के महान सलामी बल्लेबाज़ माने जाते हैं। लेकिन गावस्कर को कभी भी लम्बे समय तक के लिए बढ़िया सलामी जोड़ीदार नहीं मिला। अपने पूरे करियर में गावस्कर 19 सलामी जोड़ीदार के साथ बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। गावस्कर पहले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 30 शतक और 10 हजार रन बनाये थे। सन 1971 में गावस्कर ने अशोक मांकड़ के साथ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में अपना डेब्यू किया था। गावस्कर ने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 1987 में खेला था। जहां उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ श्रीकांत थे। अपनी आखिरी पारी में उन्होंने 96 रन बनाये थे। सलामी जोड़ीदार अशोक मांकड़, सैय्यद आबिद अली, आर पारकर, चेतन चौहान, फारुख इंजीनियर, एकनाथ सोलकर, सुधीर नायक, हेमंत कानितकर, दिलीप वेंगसकर, पार्थसारथी शर्मा, अंशुमन गायकवाड़, मोहिंदर अमरनाथ, रोजर बिन्नी, कृष्णामचारी श्रीकांत, पंकज रॉय, गुलाम पारकर, रवि शास्त्री, अरुण लाल, मनोज प्रभाकर। लेन हटन-18 जोड़ीदार इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले यॉर्कशायर के महान बल्लेबाज़ लेन हटन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद क्रिकेट को इंग्लैंड में तराशने का काम किया था। 79 टेस्ट में 19 शतक लगाकर उन्होंने 364 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड तोड़ा था। हटन, डॉन ब्रेडमैन के बाद 20वीं शताब्दी में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ थे। इसके अलावा वह 19 बरस तक इंग्लैंड के कप्तान भी रहे थे। उनके पहले सलामी जोड़ीदार जिम पार्क्स (1937) और आखिरी टॉम ग्रावेनी थे। सलामी जोड़ीदार जिम पार्क्स, स्लाइड बर्नेट, जॉन एड्रिच, पॉल गिब, ग्लिम्बेट फैग, कीटन, स्लाइड वाश्ब्रूक, जेडीबी रोबर्ट्सन, जॉन डेवेस, रोबर्ट सिम्पसन, जैक इकिन, एफए लासन, डेविड शेफर्ड, केन्योन, वाटसन,ट्रेवर बेली, टॉम ग्रावेंनी। सईद अनवर-17 सलामी जोड़ीदार पाकिस्तान के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक सईद अनवर को भी 17 जोड़ीदारों के साथ मैदान में उतरना पड़ा था। जबकि उन्होंने मात्र 53 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें 11 शतक और 4 हजार से ज्यादा रन बनाये थे। उनका टेस्ट में 188 रन का उच्च स्कोर था। जबकि उनका वनडे में 194 रन उच्च स्कोर है। 1990 में उन्होंने शोएब मोहम्मद के साथ सलामी बल्लेबाज़ी शुरू की थी। जबकि उनके आखिरी सलामी जोड़ीदार तौफीक उमर(2001) थे। सलामी जोड़ीदार शोएब मोहम्मद, आमेर सोहेल, बासित अली, शकील अहमद(जूनियर), शादाब कबीर, ज़हूर इलाही, अली नकवी, इजाज़ अहमद, अज़हर महमूद, नवेद अशरफ, शाहिद अफरीदी, वाजहत्तुल्लाह वस्ती, मोहम्मद वसीम, इमरान नज़ीर, सलीम इलाही, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर। ग्राहम गूच – 17 सलामी जोड़ीदार गूच ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 581 मैचों में 45 हजार रन बनाये थे। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैचों में 8900 रन बनाये थे। 1975 में अपने करियर का आगाज करने वाले गूच ने तकरीबन दो दशक तक क्रिकेट खेला था। 40 की उम्र तक क्रिकेट खेलने वाले गूच ने 20 टेस्ट शतक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 333 रन बनाये थे। शुरू में वह सलामी बल्लेबाज़ नहीं थे, लेकिन 3 साल बाद वह माइक ब्रेअर्ली के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे। उनके आखिरी सलामी जोड़ीदार विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट थे। सलामी जोड़ीदार माइक ब्रेअर्ली, ज्योफ बायकाट, ज्योफ कुक, रॉबिन्सन, विल्फ स्लैक, मार्क बेंसन, एमडी, मोक्सोन, क्रिस ऐथे, क्रिस ब्राड, टीम कर्टिस, जॉन स्टेफेनसन, वेन लार्किंस, माइकल अथरटन, डेविड गोवर, एच मोरिस, एलेक स्टीवर्ट। ज्योफ बायकाट- 16 सलामी जोड़ीदार गूच के दूसरे सलामी जोड़ीदार ज्योफ बायकाट के भी 16 जोड़ीदार रहे थे। उन्होंने 107 टेस्ट मैच खेले थे। 1964 में अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वह अंग्रेज टीम के लिए 1982 तक खेले थे। फ्रेड टिटमस के साथ अपने करियर की शुरुआत बायकाट ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ की थी। बायकाट ने अपने पूरे करियर में 22 शतक की मदद से 8000 से ज्यादा रन बनाये थे। उनके आखिरी जोड़ीदार वेन लार्किंस थे। सलामी जोड़ीदार फ्रेड टिटमस, जॉन एड्रिच, आरडब्लू बर्बर, केन बर्रिंगटन, जेटी मरे, डब्लूई रसेल, कोलिन मिलबर्न, कॉलिन कोड्रे, बीडब्लू लकहर्स्ट, डेनिस एमिस, माइक बियरली, क्रिस रोस, डेरेक रैनडल, ग्राहम गूच, एलन बुचर, वेन लार्किंस।