टेस्ट के 5 सलामी बल्लेबाज़ जिन्होंने सबसे ज्यादा पार्टनर्स के साथ खेला

लेन हटन-18 जोड़ीदार

इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले यॉर्कशायर के महान बल्लेबाज़ लेन हटन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद क्रिकेट को इंग्लैंड में तराशने का काम किया था। 79 टेस्ट में 19 शतक लगाकर उन्होंने 364 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड तोड़ा था। हटन, डॉन ब्रेडमैन के बाद 20वीं शताब्दी में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ थे। इसके अलावा वह 19 बरस तक इंग्लैंड के कप्तान भी रहे थे। उनके पहले सलामी जोड़ीदार जिम पार्क्स (1937) और आखिरी टॉम ग्रावेनी थे। सलामी जोड़ीदार जिम पार्क्स, स्लाइड बर्नेट, जॉन एड्रिच, पॉल गिब, ग्लिम्बेट फैग, कीटन, स्लाइड वाश्ब्रूक, जेडीबी रोबर्ट्सन, जॉन डेवेस, रोबर्ट सिम्पसन, जैक इकिन, एफए लासन, डेविड शेफर्ड, केन्योन, वाटसन,ट्रेवर बेली, टॉम ग्रावेंनी।