पाकिस्तान के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक सईद अनवर को भी 17 जोड़ीदारों के साथ मैदान में उतरना पड़ा था। जबकि उन्होंने मात्र 53 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें 11 शतक और 4 हजार से ज्यादा रन बनाये थे। उनका टेस्ट में 188 रन का उच्च स्कोर था। जबकि उनका वनडे में 194 रन उच्च स्कोर है। 1990 में उन्होंने शोएब मोहम्मद के साथ सलामी बल्लेबाज़ी शुरू की थी। जबकि उनके आखिरी सलामी जोड़ीदार तौफीक उमर(2001) थे। सलामी जोड़ीदार शोएब मोहम्मद, आमेर सोहेल, बासित अली, शकील अहमद(जूनियर), शादाब कबीर, ज़हूर इलाही, अली नकवी, इजाज़ अहमद, अज़हर महमूद, नवेद अशरफ, शाहिद अफरीदी, वाजहत्तुल्लाह वस्ती, मोहम्मद वसीम, इमरान नज़ीर, सलीम इलाही, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर।
Edited by Staff Editor