
गूच ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 581 मैचों में 45 हजार रन बनाये थे। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैचों में 8900 रन बनाये थे। 1975 में अपने करियर का आगाज करने वाले गूच ने तकरीबन दो दशक तक क्रिकेट खेला था। 40 की उम्र तक क्रिकेट खेलने वाले गूच ने 20 टेस्ट शतक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 333 रन बनाये थे। शुरू में वह सलामी बल्लेबाज़ नहीं थे, लेकिन 3 साल बाद वह माइक ब्रेअर्ली के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे। उनके आखिरी सलामी जोड़ीदार विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट थे। सलामी जोड़ीदार माइक ब्रेअर्ली, ज्योफ बायकाट, ज्योफ कुक, रॉबिन्सन, विल्फ स्लैक, मार्क बेंसन, एमडी, मोक्सोन, क्रिस ऐथे, क्रिस ब्राड, टीम कर्टिस, जॉन स्टेफेनसन, वेन लार्किंस, माइकल अथरटन, डेविड गोवर, एच मोरिस, एलेक स्टीवर्ट।