Ad

Ad
गूच के दूसरे सलामी जोड़ीदार ज्योफ बायकाट के भी 16 जोड़ीदार रहे थे। उन्होंने 107 टेस्ट मैच खेले थे। 1964 में अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वह अंग्रेज टीम के लिए 1982 तक खेले थे। फ्रेड टिटमस के साथ अपने करियर की शुरुआत बायकाट ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ की थी। बायकाट ने अपने पूरे करियर में 22 शतक की मदद से 8000 से ज्यादा रन बनाये थे। उनके आखिरी जोड़ीदार वेन लार्किंस थे। सलामी जोड़ीदार फ्रेड टिटमस, जॉन एड्रिच, आरडब्लू बर्बर, केन बर्रिंगटन, जेटी मरे, डब्लूई रसेल, कोलिन मिलबर्न, कॉलिन कोड्रे, बीडब्लू लकहर्स्ट, डेनिस एमिस, माइक बियरली, क्रिस रोस, डेरेक रैनडल, ग्राहम गूच, एलन बुचर, वेन लार्किंस।
Edited by Staff Editor