अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने जो रिकॉर्ड बनाए वहां तक पहुंचना फिलहाल किसी भी बल्लेबाज के लिए संभव नहीं लगता लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक जरूर सचिन के इन टेस्ट रिकॉर्ड्स को चुनौती देने के लिए तैयार नजर आते हैं। पिछले 10 साल से टेस्ट क्रिकेट में कुक जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं उसे देखकर लगता है कि हम कई बड़े टेस्ट रिकॉर्ड्स टूटते हुए देख सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दस हजारी बने सुनील गावस्कर, गावस्कर के बाद ये रिकॉर्ड 11 बल्लेबाज तोड़ चुके हैं। जिनमें कुक सबसे कम उम्र में दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। कुक ने 31 साल और 157 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुक से पहले सबसे कम उम्र में दस हजारी बनने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 31 साल और 326 दिन की उम्र में यह उपल्बधि हासिल की थी। हालांकि कुक 229 पारियों में इस लैंडमार्क तक पहुंचे थे, जबकि सचिन ने 10 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 195 पारियां खेली थी। फिलहाल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ऐसे बल्लेबाज नजर आते हैं जो आने समय में इस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं। केन विलियम्सन टेस्ट खेलने वाले सभी 9 देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। विलियम्सन ने 25 साल 91 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इतना ही नहीं विलियम्सन ने यहां तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां खेली।