42 साल के पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपने प्रदर्शन के दमपर टीम के युवाओं को भी जबरदस्त टक्कर दी है। अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति के बल पर वो शतक जमाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बने थे। मिस्बाह ने 42 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स में शतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही मिस्बाह ने 1977-78 में बॉब सिंपसन का रिकॉर्ड तोड़ा। वो सबसे ज्यादा उम्र में शतक बनाने छठे क्रिकेटर बने। मिस्बाह ने इंजमामुल हक के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। साथ ही मिस्बाह 40 साल की उम्र के बाद 5 शतक बनाने वाले भी पहले कप्तान बने। मिस्बाह के पार्टनर यूनिस खान ने भी 35 साल की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए।
Edited by Staff Editor