टेस्ट क्रिकेट के वो 5 रिकॉर्ड जो 2016 में टूटे

511639378-1482565389-800
#2 रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के लिए 2016 मील का पत्थर साबित हुआ
612100180-1482565688-800

अश्विन को आईसीसी ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है, जो ये बताने के लिए काफी है कि 2016 में अश्विन सबसे बड़े गेम चेंजर रहे हैं। अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया। अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में रिकोर्डों की झड़ी लगाई। वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। जबकि सबसे तेज 200 विकेट लेने वालों की सूची में वो विश्व में दूसरे नंबर पर हैं। 2016 में अश्विन के रिकॉर्ड्स पढ़ने से पहले आप एक लंबी सांस ले लें। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरे साल 50 विकेट चटकाए। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पाँच विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। जबकि एक कैलेंडर ईय़र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय। अश्विन एक कैलेंडर ईयर में 500 से ज्यादा रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। अश्विन के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये साल शानदार रहा है। विराट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये पांचवी बार है, जब किसी खिलाड़ी ने एक कैलेंडर ईयर में तीन डबल सेंचुरी लगाई हैं और भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले विराट पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही बतौर कप्तान भी कोहली का सितारा बुलंद है। कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पिछले 16 महीनों से अपराजेय रखा है। टीम इंडिया अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2015 में हारी थी।

App download animated image Get the free App now