करूण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में इतनी शानदार पारी खेली कि शायद ही डेब्यू सीरीज में किसी बल्लेबाज के बल्ले ने ऐसी पारी खेली हो। नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। अपनी इस ट्रिपल सेंचुरी के बाद करूण नायर ने कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। करूण ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जड़ा। नायर अपनी डेब्यू सीरीज में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं। नायर 300 रन का आंकड़ा छूने वाले छठे सबसे युवा बल्लेबाज हैं और बॉब सिंपसन और गैरी सोबर्स के बाद अपने पहले ही शतक को तिरहे शतक में तबदील करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। नायर का यह तिहरा शतक एक भारतीय द्वारा पहला सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर था, नयार ने विनोद कांबली के 224 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया।