दूसरे टेस्ट के 5वें दिन जब सभी को लग रहा था कि अश्विन और बाकी स्पिनर ही विकेट ले पाएंगे, ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जोए रुट को पगबाधा आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई । वहीं पहली पारी में शमी ने एक बेहतरीन गेंद से इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया । शमी की ये गेंद ड्रीम गेंद भी कही जा सकती है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम में कभी-कभार ही देखने को मिलती है । वहीं दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर बल्लेबाज जॉनी बैरियस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया । शमी और यादव दोनों ही 140 से ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं । शमी जहां तेज गेंदबाजी करने के साथ गेंद को स्विंग भी कराते हैं, वहीं उमेश यादव ने इस सीरीज में कई बार 148 की स्पीड से गेंदबाजी की है । भारतीय गेंदबाजो की इस समय जो औसत गति है वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई बात है ।इससे पहले भारत के पास कभी भी एक साथ 2 ऐसे तेज गेंदबाज नहीं रहे हैं, जो लगातार 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकें और उप महाद्वीप की पिचों पर नई और पुरानी गेंद से 5वें दिन भी विकेट निकाल सकें । निश्चित ही भारतीय टीम इस विभाग में अब काफी आगे निकल चुकी है ।