कोई भी टीम केवल एक या दो महान बल्लेबाजों या गेंदबाजों से बड़ी टीम नहीं बनती है । चैंपियन टीम वही होती है जिसके पास कई सारे विकेट टेकिंग गेंदबाज हों और जो विरोधी टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेज सकें। भारतीय टीम भी अभी एक से ज्यादा विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं । अश्विन जहां दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं तो वहीं शमी, यादव और जाडेजा भी लगातार विकेट निकाल रहे हैं । शमी और यादव के पास तेजी भी है और नेचुरल स्विंग भी है, इनको गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है । माइकल एथेरट्न ने बाद में इस बात का जिक्र भी किया । एक ऐसी पिच पर जहां बाद में थोड़ी मदद मिले वहां रिवर्स स्विंग काफी कारगर होती है । वर्तमान भारतीय टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो विभिन्न हालात में विकेट लेने में सक्षम हैं ।