# क्रिकेट के विज्ञापन
90 के दशक का वो डेरी मिल्क का विज्ञापन सबको याद होगा जब एक लड़की क्रिकेट के मैदान पर आकर डांस करने लगती है। 'रियल टेस्ट' अभियान के तहत इस विज्ञापन को बहुत सफलता मिली थी। क्रिकेट और डेरी मिल्क किसी के भी अन्दर के बच्चे को फिर से जगा सकता था।
90 के दशक का वो पेप्सी का विज्ञापन भी काफी प्रसिद्ध हुआ था जिसमें शाहरुख़ खान भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में पेप्सी के कारण आते हैं और सचिन की जगह उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेज दिया जाता है। तेंदुलकर और एसआरके का आमना सामना होता है और सचिन उनके हाथ से पेप्सी का कैन लेकर चले जाते हैं।
इसके अलावा पेप्सी का वो विज्ञापन भी काफी फेमस हुआ था जिसमे तेंदुलकर कई लड़कों के साथ दिखते हैं और जिन्होंने तेंदुलकर का मुखौटा पहना होता है। उस ऐड में तेंदुलकर ने सरप्राइज दिया था और उन्हीं लड़कों में से एक सचिन रहते हैं।
और बहुत सारे ऐसे ही विज्ञापन थे जो क्रिकेट और क्रिकेटरों से जुड़े थे। रोमांचक मैच में तेंदुलकर के आउट होने के बावजूद इन विज्ञापनों के आने से कोई दुखी नहीं होता था।