5 गलतियाँ जिसके कारण भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा

india-fielding-1499671140-800
#3 असंतुलित टीम
ashwin-1499671520-800

वेस्टइंडीज के सपाट विकेट पर 3 स्पिन गेंदबाज खिलाना टीम प्रबंधन की सबसे बड़ी गलती थी। हार्दिक पांड्या को जरुर चोट लगी थी लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पोलार्ड, लेविस जैसे बल्लेबाजों के सामने और छोटे मैदान पर तीन स्पिनर का मतलब ही समझ नहीं आता है। यह वह वेस्टइंडीज टीम नहीं थी जिसे भारत ने एकदिवसीय सीरीज में आसानी से हरा दिया था। इस टीम में एक से बढ़कर एक टी20 के बल्लेबाज थे जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ा सकते हैं। सीमित ओवरों में अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन लगातार नीचे की तरफ जा रहा है और कुलदीप यादव के अच्छे प्रदर्शन के बाद उनके स्थान पर खतरा भी आ गया है।