विराट कोहली अभी सीमित ओवरों के अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में नये-नये ही कप्तान बने हैं लेकिन उनके पास आईपीएल का अनुभव पहले से है। पूरे मैच के दौरान कोहली की कप्तानी किसी को समझ नहीं आई। जडेजा को 13वें ओवर तक रोकने के बाद लगातार उनसे गेंदबाजी कराना समझ से परे था। लेविस जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो कोहली ने कभी कोशिश ही नहीं की कि उनसे हवा के विपरीत दिशा में शॉट खिलवाया जाये। जिस वजह से लेविस लगातार हवा की दिशा में छक्के उड़ाते रहे। लेविस को रोकने के लिए कोहली ने जरा भी हटकर नहीं सोचा और लेविस ने 125 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल दी।
Edited by Staff Editor