सीरीज में वापसी के लिए भारतीय टीम को 5 चीजें जरुर करना होगी

century vijay
स्टीव स्मिथ को जल्दी आउट करना होगा
Ad
score smith

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सामने ले आईए और स्टीव स्मिथ एक चमत्कारिक पारी खेलते दिखेंगे। भारत के खिलाफ 7 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 88.83 की औसत से 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस प्रक्रिया में उन्होंने पांच शतक और तीन अर्धशतक जमाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन रहा। इतने शानदार नंबरों के साथ स्मिथ का आत्मविश्वास आसमान पर था और इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर दो दिग्गज स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए शतकीय पारी खेली। ऐसा नहीं है कि 27 वर्षीय बल्लेबाज को आउट करने की कोई तरकीब न हो। भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा केंद्रित होकर उन्हें गेंदबाजी करने की जरुरत है। उदाहरण के लिए, स्मिथ को स्विंग गेंद से परेशानी होती है, विशेषकर तब जब गेंद ऑफ़स्टंप के बाहर की हो। 2015 एशेज सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों ने इसका दमदार फायदा उठाया। भले ही भारत में इंग्लैंड जैसी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थिति न हो, लेकिन उसके पास उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज मौजूद हैं जो गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराना जानते हैं। भारतीय गेंदबाजों को स्टीव स्मिथ को जल्दी आउट करने की रणनीति बनाना होगी जिससे कि वह सीरीज में दमदार वापसी कर सके।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications