एमसीए स्टेडियम में पहले दिन के अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। चायकाल तक 152/4 के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया की टीम 205/9 के स्कोर पर चली गई थी। जब लगने लगा कि जल्द ही भारतीय पारी शुरू होगी तब मेजबान टीम ने मिचेल स्टार्क को खुलकर खेलने का मौका दे दिया। अगले 12 ओवर में स्टार्क ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों कोनों में शॉट खेलकर स्टंप्स तक टीम का स्कोर 255/9 कर दिया। इसमें कोई शक नहीं कि स्टार्क की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। मगर भारतीय गेंदबाज जिस तरह से 11वें बल्लेबाज जोश हेजलवुड को आउट करने में नाकाम रहे, वह शर्मनाक है। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम का यही हाल रहा और स्टार्क ने एक छोटी, लेकिन बहुत उपयोगी पारी खेली। आखिरी के तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शीर्ष रैंक वाली भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यह सच है कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में गहराई है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का काम इन्हें जल्दी आउट करने का होगा।