ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है
Advertisement
भारतीय टीम विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए पीछे कुछ समय से विभिन्न खिलाड़ियों को आजमा रही है। इसी तरह ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के दौरान भी टीम प्रबंधन को मौका है कि कुछ और खिलाड़ियों को आजमाया जा सके।
अगले 12 महीनों के दौरान भारतीय टीम ज्यादातर मैच विदेशी सरजमीं पर ही खेलेगी और कई युवा खिलाड़ियों के लिए अपना स्थान पक्का करने का मौका भी रहेगा।
भारतीय टीम के पास टी20 सीरीज को मद्देनज़र रखते हुए जो चीज़ें करने का मौका था या अब भी मौका है, उनपर एक नज़र:
#5 केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए
केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान मध्यक्रम में सहज महसूस नहीं कर रहे थे। राहुल प्राकृतिक रूप से सलामी बल्लेबाज हैं और नीचे बल्लेबाज करना उनके लिए कठिन हो रहा है। टीम में जगह की बात की जाये तो सलामी बल्लेबाज का ही जगह खाली है क्योंकि बाकि स्थानों पर अन्य खिलाड़ी अपना दावा मजबूत कर चुके हैं।
राहुल का टी-20 रिकॉर्ड रहाणे से बेहतर है इसलिए रोहित शर्मा के साथ उन्हें ही सलामी बल्लेबाजी के लिए मौका मिलना चाहिए। श्रीलंका में मिली नाकामियों को पीछे छोड़ अब राहुल को नये सिरे से शुरुआत करनी चाहिए वो भी अपने पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम के साथ।
पीछे कुछ समय से विराट कोहली भारती टीम के लिए टी-20 में सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनका तीसरे क्रम पर आने ही टीम के नजरिये से सबसे अच्छा होगा क्योंकि अगर शुरूआती झटके लगते हैं तो कोहली अपने अनुभव से बल्लेबाजी को संभाल सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है इसलिए कोहली अगर एक छोड़ पर बने रहेंगे तो युवाओं को सही दिशानिर्देश मिलता रहेगा।