INDvAUS: 5 चीज़ें जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अहम

843382330
#2 कलाई के गेंदबाजों को बदलते रहना
f9f35-1506693511-800

सभी को पता है कि टी-20 में एक ओवर पूरे मैच का रुख बदल सकता है। जहाँ कलाई के गेंदबाज विकेट निकाल सकते हैं वहीं साथ ही उनके खिलाफ रन बनने के भी काफी संभावनाएं रहती है। कुलदीप और चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैच खेल रहे हैं इससे विपक्षी बल्लेबाज भी उन्हें समझने लगे हैं। इसे देखते हुए टी20 से सीरीज में अक्षर पटेल को भी मौका मिला है, जो रनों पर अंकुश लगा सकते हैं। अक्षर और चहल की जोड़ी श्रीलंका दौरे पर भी सफल साबित हुई थी। गेंदबाजी के साथ अक्षर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है, इससे टीम को काफी संतुलन मिलेगा। एक-दो मैचों में विश्राम कुलदीप और चहल दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित हो सकती है। जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ अपने आप को तैयार करने का ज्यादा मौका मिल जायेगा और नये तरीके से विपक्षी पर हमला भी बोल पाएंगे।

App download animated image Get the free App now